नई दिल्ली: आज के समय में आधार कार्ड (Adhaar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है. सिम कार्ड खरीदने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक इसका इस्तेमाल होता है या ये कहें कि अगर आधार कार्ड न हो तो आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं. कई बार हमें छोटी-छोटी जानकारी लेने के लिए आधार सेंटर तक की दौड़ लगानी पड़ती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने हमारी समस्याओं का समाधान करने के लिए नया रास्ता निकाला है. UIDAI ने एक हेल्पलाइन नंबर (Adhaar Card Helpline No) '1947' शेयर किया है. इस नंबर पर कॉल कर आप आधार से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.


नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ही एक क्लिक पर बनवा सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस


12 भाषाओं में दी जाएगी जानकारी
जारी किए गए इस नंबर पर आपको आधार से जुड़े सभी सवालों के जवाब अपनी भाषा में मिल सकेंगे. जी हां, UIDAI के मुताबिक इस हेल्पलाइन नंबर 12 भाषाओं में जानकारी दी जायेगी. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, पंजाबी, मराठी, उड़िया, बंगाली, गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं. इस टोल फ्री नंबर पर लोग अपनी सुविधानुसार कॉल करके आधार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.



निर्धारित किया गया है समय 
बता दें कि इस नंबर पर जानकारी लेने के लिए एक समय निर्धारित किया गया है. सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक फोन कर सकते हैं. वहीं, रविवार को यह समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है. गौरतलब है कि इस नंबर पर आपको नजदीकी आधार सेंटर की भी जानकारी मिल जायेगी. 


न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI, जानिए इसका प्रोसेस


मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए डॉक्यूमेंट्स नहीं जरूरी
UIDAI ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर इसे जोड़ने के लिए भी अहम जानकारी दी है. दरअसल, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप सीधे नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर आसानी से नंबर एड करवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी.



VIDEO: एक विवाह ऐसा भी; बैंड-बाजा-बारात के साथ पहुंचा बछड़ा, लाइफ पाटर्नर बनीं मिस बछिया


WATCH LIVE TV