नई दिल्ली: उत्तराखंड के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक ऐलान हो गया है. उत्तराखंड में विकास कार्यों को गिनाते हुए उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने भाजपा की सूची की घोषणा की. पहली बार में 59 विधायक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार विधान सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 



59 सीटों पर हुआ ऐलान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

59 उम्मीदवारों की सूची में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है.


किसे कहां से मिला मौका?



यह भी पढ़ें: सरकार बनी तो सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू करेंगे पुरानी पेंशन योजना: अखिलेश यादव


राज्य का पांचवां चुनाव


गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में एक ही चरण में यानी 14 फरवर को मतदान होना है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्‍तराखंड में विधान सभा की 70 सीटें हैं, जिसके लिए बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. फिलहाल उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की अगुआई वाली BJP सत्‍ता में है. आपको बता दें कि पुष्‍कर सिंह धामी पिछले पांच सालों में ही राज्‍य के तीसरे मुख्‍यमंत्री हैं. उत्तराखंड राज्य का निर्माण साल 2000 में हुआ था और यह राज्य का पांचवां विधान सभा चुनाव है.



LIVE TV