पुष्कर चौधरी, चमोली: उत्तराखंड में चमोली स्थित भगवान बद्रीविशाल के कपाट अब तय तिथि के बाद 15 मई को खोले जाएंगे. मंदिर को सजाया जा रहा है और बर्फ हटाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तैयारियां देवस्थानम बोर्ड के द्वारा शुरू कर दी गई हैं. बद्रीनाथ मंदिर पर रंग रोहन शुरू कर दिया है. वहीं धाम में बिजली-पानी की व्यवस्था को दुरुस्त दिया गया है. यहां बर्फ साफ करने का काम भी चल रहा है. 


सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, कोरोना संकट के बीच महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगी रोक


बद्रीनाथ धाम के मंदिर परिसर में 5 फीट बर्फ गिरी हुई है जिसको साफ करने का कार्य इस समय चल रहा है. मंदिर के आसपास हाल की बर्फ पिघल चुकी है. अब कुछ कुछ जगहों पर बर्फ दिखाई दे रही है. साकेत चौराहा से लेकर मुख्य चौराहा तक बर्फ को साफ करने में बीआरओ की मशीन लगाई गई इसकी मदद से बर्फ हटाई जा रही है. 


ये भी देखें: