युवक ने पूछा- आपने गांव के लिए क्या किया? कांग्रेस विधायक ने भरी सभा में जमकर कर दी पिटाई
पंजाब में पठानकोट के भोआ विधान सभा सीट से विधायक जोगिंदर पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जोगिंदर पाल ने एक शख्स की भरी सभा में पिटाई कर दी.
जगदीप संधू, पठानकोट: पठानकोट (Pathankot) के भोआ इलाके (Bhoa Vidhan Sabha constituency) के विधायक जोगिंदर पाल (MLA Joginder Pal) ने एक बार फिर से पंजाब की राजनीति में बवाल मचा दिया है. इस बार उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है जिसके चलते पंजाब में कांग्रेस सरकार पर सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, एक सभा के दौरान एक शख्स ने जोगिंदर पाल सिंह से सवाल पूछ लिया जिसे सुन वो आग बबूला हो गए. उन्होंने भरी सभा में युवक की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, सभा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी युवको को जमकर पीट दिया.
वीडियो नवरात्रों के दौरान का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक विधायक जोगिंदर पाल एक गांव के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जैसे ही एक शख्स ने उनसे पूछा कि आपने गांव के लिए क्या किया है. इतने में विधायक जी आग बबूला हो गए. उन्होंने आव देखा न ताव सीधे उस शख्स को पीटने लगे. इतना ही नहीं उनके गनमैन भी युवक को पीटने लगे.
ये भी पढ़ें- अलग कमरे में मरीजों को ले जाकर लगाया हवा से भरा इंजेक्शन, पढ़ें 'सीरियल किलिंग' की खौफनाक कहानी
इस घटना के दौरान वहां खड़े लोग तमाशबीन बने युवक को पिटते देखते रहे. MLA द्वारा युवक की पिटाई का ये शर्मनाक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक जोगिंदर पाल युवक को पीटते नजर आ रहे हैं.