Fengal Effect Video: चेन्नई में तूफान से हवा में डगमगाई फ्लाइट, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
चेन्नई में आज सुबह 11 बजे के करीब एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया. जब एक विमान लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. दरअसल तूफान फेंगल के लैंड फाल के बावजूद उसका साइड इफेक्ट कम नहीं हुआ है.
Flights struggle to land in Chennai: चेन्नई में आज सुबह 11 बजे के करीब एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया. जब एक विमान लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. दरअसल तूफान फेंगल के लैंड फाल के बावजूद उसका साइड इफेक्ट कम नहीं हुआ है. तमिलनाडु के कई इलाकों में तूफानी हवाएं (cyclone Fengal brings heavy winds) और कई जगह मूसलाधार बारिश हो रही है.
आप भी देखिए वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट रनवे के ऊपर पहुंचते ही लैंडिंग के लिए नीचे जाते समय हवा में लहराती है. इसके बाद पायलट मौके की नजाकत और तूफान की ताकत का अंदाजा लगते ही फ्लाइट लैंड कराने के बजाए टेक ऑफ का फैसला लिया. एक सेकेंड के किसी छोटे से हिस्से में लिए गए क्विक डिसीजन की वजह से विमान काबू में रहा और रनवे टच करके एक बार फिर हवा में उड़ गया.
क्रैश होने से बची इंडिगो की फ्लाइट
समुद्री तट से कई घंटे पहले टकरा चुके तूफान 'फेंगल' के इंपैक्ट या फिर साइड इफेक्ट की वजह से हालात अभी सही नहीं हुए हैं. तट से टकराने के बाद 'फेंगल' ने दिशा बदल ली है.
'फेंगल' तूफान के बाद चेन्नई के कई इलाकों में बारिश जारी है. वहीं भारी बारिश की वजह से रंगनाथन सबवे समेत कई इलाकों में पानी भरा है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है.
इस तूफान की वजह से फ्लाइट में सवार लोगों की जान सांसत में आ गई. लेकिन पायलट ने बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए विमान का पहिया रनवे में टच होने के बाद भी विमान को सफलता पूर्वक ऊपर उठाने में कामयाबी हासिल की. अब सोशल मीडिया पर लोग पायलट की समझदारी और साहस की तारीफ कर रहे हैं.