TMC minister BJP MP clash on Hooghly bridge: कोलकाता की सड़क पर शुक्रवार रात को तृणमूल कांग्रेस के मंत्री बाबुल सुप्रियो और तमलुक से भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली के बीच सड़क पर कहासुनी हो गई. घटना शुक्रवार देर रात द्वितीय हुगली ब्रिज की है. दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब 15-20 मिनट तक नोकझोंक हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबुल सुप्रियो कार से अपने घर हावड़ा जा रहे थे. वहीं, अभिजीत गागुली की कार भी कोलकाता से हावड़ा जा रही थी. उसी समय हॉर्न बजाने को लेकर दोनों नेता बीच सड़क पर आपस में भिड़ गये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप सबसे पहले देखें वीडियो;-



टीएमसी विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी कार को रोका गया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया, जबकि गंगोपाध्याय ने दावा किया कि बंगाल के मंत्री ने ही उनके खिलाफ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. "बाबुल सुप्रियो ने मेरी गाड़ी रोकी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया," गंगोपाध्याय ने दावा किया कि मंत्री जाहिर तौर पर हॉर्न बजाने का विरोध कर रहे थे, जो उन्होंने कहा कि सुप्रियो की कार के पीछे नहीं बल्कि दूसरी कार के पीछे हुआ था. कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने कहा कि सुप्रियो अपनी कार से बाहर निकले और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.


घटना के वीडियो में गंगोपाध्याय की गाड़ी के पास भारी भीड़ दिखाई दे रही है, जबकि पुल पर यह नाटकीय घटनाक्रम चल रहा था।


हूटर बजाकर डिस्टर्ब करने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि उनकी कार को (रात करीब 10 बजे) गाली देकर निशाना बनाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे गाड़ी पर एमएलए नहीं लिखा है और आप एमपी लिखकर घूम रहे हो. उन्होंने कहा कि आप रास्ते पर चल रही गाड़ियों को हूटर के जरिए डिस्टर्ब कर रहे हो. हालांकि थोड़ी देर बाद सेकेंड हुगली ब्रिज पर दोनों पक्षों के बीच बवाल देखने को मिला, जिसे पुलिस ने आकर सुलझाया.


बाबुल की कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी कार
बाबुल का कहना है कि वह अपनी कार खुद चला रहे थे. उसी समय पीछे से एक गाड़ी जोर-जोर से हॉर्न बजाते हुए तेजी से आ गई. वह कार बाबुल की कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी.


सांसद के पास बाबुल सुप्रियो की वीडियो रिकॉर्डिंग
सूत्रों के अनुसार, जब बाबुल अपनी कार से उतरे तो देखा कि पीछे से आ रही कार में एमपी तमलुक लिखा हुआ था. जब वे सांसद से बातचीत करने गए तो दोनों में बहस हो गई. सूत्रों के अनुसार, सांसद के पास बाबुल सुप्रियो की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है. सुप्रियो, जो पहले नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री थे, सितंबर 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ दी थी.