Weather Update: आज भी मौसम रहेगा सुहावना! इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट
Weather Prediction: मौसम (Weather) आज भी अच्छा रहने वाला है. गर्मी का सितम नहीं झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हल्की से मध्यम से बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं कि आपके इलाके में कैसा मौसम रह सकता है.
Weather Latest Update: मौसम (Weather) का मिजाज आज भी खुशगवार रहेगा. दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के क्षेत्र यानी एनसीआर के लिए मौसम आज (5 जून को) सुहावना रहने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा हल्की बारिश (Rain) का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में बीते दिन यानी 4 मई को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ये तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
कैसा रहेगा मौसम?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूर्व की तरफ चला गया है. 5 जून की रात से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के वेस्टर्न हिमालय तक पहुंचने के आसार हैं. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र साउथ-वेस्टर्न राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. वहीं, दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र साउथ छत्तीसगढ़ और उससे सटे तेलंगाना पर लो लेवल पर बना हुआ है. इसके अलावा एक नॉर्थ-साउथ लो प्रेशर की लाइन नॉर्थ बिहार से झारखंड होते हुए साउथ छत्तीसगढ़ पर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक जा रही हैं.
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में लक्षद्वीप, केरल और अंडमान और निकोबार आईलैंड में हल्की से मध्यम बारिश और साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान और एमपी के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. तमिलनाडु, साउथ इंटरनल कर्नाटक, साउथ कोस्टल ओडिशा और कोस्टल आंध्र प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में भी हल्की बारिश संभव है.
बारिश से मौसम हुआ सुहावना
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में मौसमी हलचल हुई. पिछले 24 घंटे में ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई. एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिलेगी. अंडमान और निकोबार आईलैंड, असम, केरल, गुजरात के कुछ इलाकों और राजस्थान में धीमी से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कोस्टल कर्नाटक में हल्की बारिश देखी गई. वहीं, तेलंगाना और कोस्टल तमिलनाडु के कुछ इलाकों में लू चली.
जरूरी खबरें
क्या बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस वापस लिया गया? पीड़िता के पिता ने दिया ये बयान |
लोको पायलट की गलती नहीं... अब इस ऐंगल से होगी बालासोर हादसे की जांच |