Weather Forecast: इन राज्यों में 6 अक्टूबर से फिर शुरू होने जा रही तेज बरसात, जानें दिल्ली-NCR का अपडेट
Delhi NCR Weather: हल्की गर्मी के बाद अब फिर से मानसून की जोरदार वापसी होने जा रही है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 6 अक्टूबर से फिर जोरदार बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर भी बड़ा अपडेट जारी किया गया है.
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2-3 दिनों से मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है. मौसम में थोड़ी गर्मी तो है लेकिन शाम होते ही हल्की ठंडक का एहसास भी लोगों को घेर रहा है. इसकी वजह ये है कि मानसून (Monsoon) ने इस साल अभी तक विदाई नहीं ली है. अब मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर से एक बार फिर से भारी बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की है. आइए जान लेते हैं कि दिल्ली-एनसीआर और बाकी देश का मौसम कैसा रहने वाला है.
6 अक्टूबर से फिर शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 6 अक्टूबर से फिर भारी बारिश होने का अनुमान है. देश के पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में अगले 3-4 दिनों में तेज बरसात हो सकती है. बारिश (Rain) के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे रात के साथ ही दिन के तापमान में भी कमी आएगी और लोगों को सर्दी का एहसास होगा. इस बारिश से ठंड के आगमन में तेजी आएगी.
दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बरसात
विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर का मौसम लगातार सुहावना बना रहेगा. दशहरे के अगले दिन से इस क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम स्तर की बरसात (Rain) हो सकती है. बारिश का यह सिलसिला करीब 3-4 दिनों तक लगातार चलेगा. उसके बाद मानसून धीरे-धीरे विदा हो जाएगा. लेकिन जाने से पहले वह सर्दियों के आगमन का बड़ा कारण जरूर बन जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को भी मौसम सुहावना बना रहेगा.
समुद्री चक्रवात ने रोकी मानसून की विदाई
बता दें कि देशभर में मानसून (Monsoon) हर साल अमूमन 25 सितंबर तक विदा हो जाता है लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने के कारण मानसून को पीछे हटने के लिए उचित स्थितियां नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर मानसून की बारिश हो रही है. हालांकि माना जा रहा है कि 11-12 अक्टूबर के बाद इस साल का मानसून वापस लौट जाएगा और उसके बाद अगले साल ही बारिश का दौर आएगा.
(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)