Delhi Pollution : उत्तर भारत कोहरे में समाया AQI 490, दिल्ली-NCR में जानिए पाबंदियों पर 10 बड़े अपडेट
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण की वजह से खतरनाक धुंध की मोटी परत छाई है. सरकारी संस्थान `सफर` के मुताबिक सुबह 5 दिल्ली का एक्यूआई (Current AQI) 482 दर्ज हुआ. अहमदाबाद में 128, बेंगलुरू 92, पुणे, चेन्नई 128, लखनऊ 247, हैदराबाद 120, जयपुर 189, मुंबई 150, पटना 293, पुणे में 146 रिकॉर्ड हुआ.
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. दिल्ली में AQI हद से ज्यादा खराब स्तर पर पहुंच गया है. कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. तो किसी को आंखों में जलन की समस्या है. दिल्ली सरकार लोगों से अपील की है कि बिना काम घर से बाहर नहीं निकले. दिल्ली में जहरीली हवा को देखते हुए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन, स्कूल बंद, ऑफिस में WFH की तैयारी; आज से GRAP 4 लागू