नई दिल्ली: इस बार फरवरी का महीना पिछले 14 सालों में सबसे गर्म साबित हुआ. दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम (Weather) का पारा अभी भी बढ़ा हुआ है लेकिन उन्हें महाशिवरात्रि के आसपास राहत मिल सकती है. 


11 मार्च से हो सकती राज्यों में बारिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक महाशिवरात्रि यानी 11 मार्च से कई राज्यों में मौसम (Weather) का मिजाज बदला हुआ नजर आ सकता है. कई राज्यों में 11 मार्च से 13 मार्च तक बारिश की संभावना है. इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है.


रविवार को दिल्ली में रहा सबसे गर्म दिन


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार का दिन साल 2012 के बाद (Delhi-NCR Weather) अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक यानी 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान दिल्ली का नजफगढ़ इलाका रविवार को 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. यहां न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा आयानगर में अधिकतम तापमान 34.4, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 33.8 और रिज इलाके में 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 


ये भी पढ़ें- Delhi Weather: 9 साल बाद रविवार रहा अब तक का सबसे गर्म दिन, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम


अब रात के तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी


विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. मौसम (Weather) विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी. वहीं अब न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. इससे दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होंगी और दिल्ली वासियों को गुलाबी ठंड का अहसास कम होगा.


LIVE TV