देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक आर्मी ऑफिसर की बेटी की शादी (Corona Wedding) कोरोना संक्रमण का केंद्र बन गई. इस शादी में शामिल हुए रिश्तेदारों में से कई न सिर्फ कोरोना संक्रमित हुए बल्की इस ने दो लोगों की जान भी ले ली. कोरोना महामारी के बीच शादी समरोह कम से कम लोगों को जाने की हिदायत जाती है. साथ ही कोविड -19 नियमों का पालन करने की भी अपील लोगों से की जाती है. ऐसा न करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है, इस बात का अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है. 


एक महिला रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक देहरादून(Dehradun) में 20 नवंबर को हुई एक शादी में 2 लोगों की कोराना के चलते मौत (Corona Death)हो गई. मर्चेंट नेवी ऑफिसर और आर्मी ऑफिसर की बेटी की इस शादी में दूल्हा- दुल्हन समेत कई रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से एक महिला अभी भी देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका डायलिसिस चल रहा है.


दूल्हा- दुल्हन समेत कई रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव 


कोरोना संक्रमित पाए जाने पर दूल्हा, दुल्हन (Bride-Groom) ने बताया कि शादी के तुरंत बाद वो हिमाचल प्रदेश घूमने जाना चाहते थे. जाने से पहले जिसके लिए उन्होने एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया. दोनों का ही टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया जिस के बाद उन्होने सभी रिश्तेदारों को टेस्ट कराने की सलाह दी. टेस्ट कराने पर दूल्हे की मां, बहन, दो मामा और एक महिला कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए. शादी के दस दिन के अंदर ही दूल्हे के दोनों मामा की कोरोना के चलते मौत हो गई वहीं महिला रिश्तेदार अभी भी अस्पताल में भर्ती है.


ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों का दावा- Molnupiravir से 24 घंटों में ठीक होंगे Covid-19 के मरीज


शादी में करीब 100 लोग शामिल


हैरानी के बात ये है कि स्वास्थय विभाग से जब इस शादी में फैले संक्रमण के बारे में पूछा गया तो उन्हे शुरुआत में इसकी कोई जानकारी नहीं थी. कोरोनाकाल की इस 2 लोगों की जान ले चुकी इस शादी में करीब 100 लोग शामिल थे.


 


LIVE TV