कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर जयनगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है. कुछ हफ्ते पहले तक बंगाल के लोग कह रहे थे कि भाजपा इस बार 200 सीटें पार कर जाएगी.


बीजेपी कार्यकर्ता की मां को दी श्रद्धांजलि


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'मैं बंगाल की बेटी शोभा मजूमदार जी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं. शोभा जी, बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया. शोभा जी का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है.' 


पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के कूल-कूल दिया जवाब


पीएम मोदी ने कहा, 'धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool. दीदी, तृणमूल कांग्रेस कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है. बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल.'


ये भी पढ़ें- नंदीग्राम में Suvendu Adhikari के काफिले पर हमला, मीडिया की गाड़ियों में भी तोड़फोड़


लाइव टीवी



दीदी के फैसले राजनीति का ओपिनियन पोल बन गए: पीएम


पीएम मोदी ने कहा, 'बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया है और एग्जिट पोल भी बन गया है. दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सब स्पष्ट नजर आता है.' उन्होंने कहा, 'दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सबकुछ स्पष्ट नज़र आता है. शुरुआती रुख पता चला तो तो दीदी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईं. नंदीग्राम जाकर लगा उन्हें लगा कि यहां आकर गलती कर दी है. गुस्से में वो नंदीग्राम के लोगों के अपमान पर उतर आईं.'


'जशोरेश्वरी काली माता मंदिर जाने से दीदी का आपत्ति'


पीएम मोदी ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि दीदी को क्या हो गया है. कुछ दिनों पहले मैं बांग्लादेश गया था. वहां मैंने 51 शक्तिपीठों में से एक जशोरेश्वरी काली माता मंदिर के दर्शन किए, पूजा अर्चना की. लेकिन दीदी को इस पर घोर आपत्ति है.' उन्होंने कहा, 'मैंने ओराकान्दी में हॉरीचॉन्द ठाकुर, गुरुचॉन्द ठाकुर जी की पुण्य भूमि में जाकर पूरे देश के लिए आशीर्वाद मांगा. ये देखकर भी दीदी का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया. आप बताइए साथियों, मां काली के मंदिर में जाना गलत है क्या? हॉरीचॉन्द ठाकुर जी को प्रणाम करना गलत है क्या?'


VIDEO