Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि की अष्टमी पर जरूर करें मां महागौरी चालीसा का पाठ, माता की कृपा से बनेंगे सभी बिगड़े काम
Advertisement
trendingNow12466606

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि की अष्टमी पर जरूर करें मां महागौरी चालीसा का पाठ, माता की कृपा से बनेंगे सभी बिगड़े काम

Maa Mahagauri Chalisa Lyrics in Hindi: नवरात्रि की अष्टमी पर मां महागौरी की विशेष कृपा पाने के लिए आप मां महागौरी की चालीसा का पाठ कर सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति भक्ति भाव से इस चालीसा का पाठ करता है उसके सभी बिगड़े काम बनते हैं.

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि की अष्टमी पर जरूर करें मां महागौरी चालीसा का पाठ, माता की कृपा से बनेंगे सभी बिगड़े काम

Shardiya Navratri 2024 Day 8: शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन यानी अष्टमी तिथि मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित होता है. मां महागौरी की पूजा करने से व्यक्ति के दांपत्य सुख, व्यापार, धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. माना जाता है कि जो भी व्यक्ति विधि विधान से मां महागौरी की पूजा करता है उसकी शादी से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.

अष्टमी पर करें मां महागौरी की चालीसा का पाठ
नवरात्रि की अष्टमी पर मां महागौरी की विशेष कृपा पाने के लिए आप मां महागौरी की चालीसा का पाठ कर सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति भक्ति भाव से इस चालीसा का पाठ करता है उसके सभी बिगड़े काम बनते हैं. साथ ही जिन लोगों की शादी में रुकावटें आ रही हैं वो भी दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: सिंह राशि वाले वाणी पर रखें नियंत्रण, वृश्चिक वालों को मिल सकता है नई जॉब का ऑफर, पढ़ें गुरुवार का राशिफल

 

मां महागौरी की चालीसा

मन मंदिर मेरे आन बसो, आरम्भ करूं गुणगान,
गौरी माँ मातेश्वरी, दो चरणों का ध्यान।
पूजन विधी न जानती, पर श्रद्धा है आपर,
प्रणाम मेरा स्विकारिये, हे माँ प्राण आधार।

नमो नमो हे गौरी माता, आप हो मेरी भाग्य विधाता,
शरनागत न कभी गभराता, गौरी उमा शंकरी माता।
आपका प्रिय है आदर पाता, जय हो कार्तिकेय गणेश की माता,
महादेव गणपति संग आओ, मेरे सकल कलेश मिटाओ।

सार्थक हो जाए जग में जीना, सत्कर्मो से कभी हटु ना,
सकल मनोरथ पूर्ण कीजो, सुख सुविधा वरदान में दीज्यो।
हे माँ भाग्य रेखा जगा दो, मन भावन सुयोग मिला दो,
मन को भाए वो वर चाहु, ससुराल पक्ष का स्नेहा मै पायु।

परम आराध्या आप हो मेरी, फ़िर क्यूं वर मे इतनी देरी,
हमरे काज सम्पूर्ण कीजियो, थोडे में बरकत भर दीजियो।
अपनी दया बनाए रखना, भक्ति भाव जगाये रखना,
गौरी माता अनसन रहना, कभी न खोयूं मन का चैना।

देव मुनि सब शीश नवाते, सुख सुविधा को वर मै पाते,
श्रद्धा भाव जो ले कर आया, बिन मांगे भी सब कुछ पाया।
हर संकट से उसे उबारा, आगे बढ़ के दिया सहारा,
जब भी माँ आप स्नेह दिखलावे, निराश मन मे आस जगावे।

शिव भी आपका काहा ना टाले, दया द्रष्टि हम पे डाले,
जो जन करता आपका ध्यान, जग मे पाए मान सम्मान।
सच्चे मन जो सुमिरन करती, उसके सुहाग की रक्षा करती,
दया द्रष्टि जब माँ डाले, भव सागर से पार उतारे।

जपे जो ओम नमः शिवाय, शिव परिवार का स्नेहा वो पाए,
जिसपे आप दया दिखावे, दुष्ट आत्मा नहीं सतावे।
सता गुन की हो दता आप, हर इक मन की ग्याता आप,
काटो हमरे सकल कलेश, निरोग रहे परिवार हमेश।

दुख संताप मिटा देना माँ, मेघ दया के बरसा देना माँ,
जबही आप मौज में आय, हठ जय माँ सब विपदाए।
जीसपे दयाल हो माता आप, उसका बढ़ता पुण्य प्रताप,
फल-फूल मै दुग्ध चढ़ाऊ, श्रद्धा भाव से आपको ध्यायु।

अवगुन मेरे ढक देना माँ, ममता आँचल कर देना माँ,
कठिन नहीं कुछ आपको माता, जग ठुकराया दया को पाता।
बिन पाऊ न गुन माँ तेरे, नाम धाम स्वरूप बहू तेरे,
जितने आपके पावन धाम, सब धामो को माँ प्राणम।

आपकी दया का है ना पार, तभी को पूजे कुल संसार,
निर्मल मन जो शरण मे आता, मुक्ति की वो युक्ति पाता।
संतोष धन्न से दामन भर दो, असम्भव को माँ सम्भव कर दो,
आपकी दया के भारे, सुखी बसे मेरा परिवार।

अपकी महिमा अती निराली, भक्तो के दुःख हरने वाली,
मनो कामना पुरन करती, मन की दुविधा पल मे हरती।
चालीसा जो भी पढे-सुनाया, सुयोग वर् वरदान मे पाए,
आशा पूर्ण कर देना माँ, सुमंगल साखी वर देना माँ।

गौरी माँ विनती करूँ, आना आपके द्वार,
ऐसी माँ कृपा किजिये, हो जाए उद्धहार।
हीं हीं हीं शरण मे, दो चरणों का ध्यान,
ऐसी माँ कृपा कीजिये, पाऊँ मान सम्मान।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि की महाअष्टमी पर करें मां महागौरी की पूजा, जानें पूजा विधि, मंत्र, आरती और खास भोग

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Trending news