West Bengal: BJP कैंडिडेट और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
अशोक डिंडा इस हमले में खुद भी घायल हो गए. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए खुद हमले की जानकारी दी है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे दौर के लिए चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया. लेकिन चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व क्रिकेटर और अब बीजेपी प्रत्याशी अशोक डिंडा पर हमले की खबर आ रही है. डिंडा ने आरोप लगाया कि वो जब चुनाव प्रचार कर रहे थे, जब उनकी गाड़ी पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. अशोक डिंडा मोयना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
घायल हुए डिंडा
अशोक डिंडा इस हमले में खुद भी घायल हो गए. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए खुद हमले की जानकारी दी है. डिंडा ने ट्वीट करते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों ने आज शाम 4 बजे बीडीओ कार्यालय के पास मुझ पर हमला किया.
ये भी पढ़ें: Drug Case में एक्टर Ajaz Khan अरेस्ट, NCB ने हिरासत में लिया
सुवेदुं अधिकारी के भाई पर भी हो चुका है हमला
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के दिन बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर भी हमला हुआ था. सौमेंदु अधिकारी की कार पर पुर्वी मेदिनीपुर जिले की कांथी विधानसभा में हमला किया गया था. हालांकि उस हमले में वो बाल बाल बच गए थे.