नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार इलाके में चिकित्सकीय जांच के दौरान लापरवाही का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक लैब तकनीशियन ने सात वर्ष के बालक (Child) को पीने के पानी के बदले थिनर (Thinner) दे दिया. जिससे उसकी जान जाते-जाते बची. 


लैब में जांच कराने गया था बालक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार को उस समय की है, जब डॉक्टर की सलाह पर बालक (Child) अपनी मां के साथ जांच कराने के लिए लैब में गया था. लैब के एक कर्मचारी ने कहा कि जांच से पहले बालक को थोड़ा पानी पीना चाहिए. अंकित ने बालक को पीने के पानी की बजाए थिनर (Thinner) दे दिया.


मुंह में मचने लगी जलन


थिनर पीने के बाद बालक (Child) के मुंह में जलन मचने लगी, जिसके बाद उसे तत्काल जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें- Corona: क्या राजनीति से प्रेरित है The Lancet की रिपोर्ट? भारतीय प्रोफेसर ने दिया ये जवाब


आरोपी लैब कर्मचारी गिरफ्तार


शाहदरा की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अम्रुता गुगलोथ ने कहा, ‘हमने बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 337 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में आरोपी लैब कर्मचारी 25 वर्ष के अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है.’


LIVE TV