UPPCL Electricity Bill : बिजली का बिल ही तो था... युवक ने क्यों कर ली आत्महत्या; हैरान कर देगा मामला
Unnao News: यूपी में BJP सरकार के सिस्टम से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. उन्नाव के शुभम राजपूत के घर का बिजली बिल 1 लाख 9 हजार रुपए आया था. जबकि उसके घर में सिर्फ दो पंखे, दो बल्ब, एक LED टीवी थी.
Uttar Pradesh Power Corporation Limited News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 25 वर्षीय एक युवक ने बिजली का बिल कथित तौर पर बढ़ा हुआ आने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या (Electricity bill Suicide case) कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शुभम (25) नाम के युवक ने बुधवार तड़के कुशालपुर गांव में अपने घर के एक कमरे में लगे हुक में फंदे से लटक कर आत्महत्या की. परिवार के सदस्यों ने सुबह उसका शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी.
मृतक के पिता महादेव ने आरोप लगाया, 'हमें 1,09,021 रुपये का बिजली बिल मिला था, जिसमें से शुभम ने विभिन्न कार्यालयों में जाकर 16,377 रुपये का भुगतान कर दिया. 15 दिन भी नहीं बीते थे कि फिर से 8000 रुपये का बिल आ गया, जिसके बाद तनाव में आकर उसने फांसी लगा ली.' उन्होंने बताया कि शुभम दिहाड़ी मजदूर था. पिता ने कहा, 'आत्महत्या का कोई और कारण नहीं है. वह (शुभम) बहुत परेशान था तो यह बिल कैसे भरता?. वह बिजली बिल की बकाया रकम से बहुत तनाव में था.
ये भी पढ़ें- अचानक आए और... बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे कौन; बातें जो जानना बेहद जरूरी
बिजली विभाग का जवाब
'मुख्य अभियंता विद्युत (रायबरेली जोन) आरपी प्रसाद ने घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि शुभम ने 10 मार्च 2022 को नया बिजली कनेक्शन लिया था और उसके बाद उसने सिर्फ दो बार बिजली बिल भरा था. उन्होंने बताया कि एक बार शुभम ने 615 रुपये और फिर इस वर्ष सितंबर में 16,377 रुपये का भुगतान किया था. अधिकारी ने बताया, 'कुछ दिन पहले 1500 यूनिट का बिल आया था जबकि खपत सिर्फ 35 यूनिट दिखाई गई थी. इस संदर्भ में मीटर रीडर ने शुभम को बिजली विभाग के दफ्तर जाकर बिल सही कराने को कहा था.' अधिकारी ने दावा किया कि नौ अक्टूबर को बिल सही कर दिया गया था लेकिन तब तक शुभम ने आत्महत्या कर ली थी.
अब ये विरोधाभास देखिए. चंद घंटे पहले जिस समय लखनऊ में यूपी के बिजली मंत्री प्रदेश के उपभोक्ताओं को पांच साल से बिजली के दाम न बढ़ने की बधाई दे रहे थे, लगभग उसी समय उनके विभाग की जरा सी लापरवाही और चूक से एक शख्स की जान चली गई.
बिजली मंत्री (ऊर्जा मंत्री) ने जताया शोक
कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को जमकर घेरा. जिसके बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस मामले पर चिंता जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की घोषणा की. शर्मा ने कहा, 'उन्नाव जिले के कुशलपुर गांव के एक युवक शुभम द्वारा आत्महत्या किये जाने से दुखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जिलाधिकारी सहित स्थानिक अधिकारियों के संपर्क में हूं. पुलिस-प्रशासन मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है लेकिन बिजली विभाग के स्थानिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है.'
डिस्क्लेमर: Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.