COVID-19 को लेकर सरकार सख्त, बिना RT-PCR रिपोर्ट के इन देशों के यात्रियों को आज से नहीं मिलेगी भारत में एंट्री
COVID-19 in India : स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि भारत में जनवरी में कोविड के मामलों में उछाल आ सकता है. अगले 40 दिनों में मामले बढ़ने का अनुमान है. ऐसे मे सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं.
COVID-19 Cases in India : कोरोना को लेकर सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि भारत में जनवरी में कोविड के मामलों में उछाल आ सकता है. अगले 40 दिनों में मामले बढ़ने का अनुमान है. पिछले साल की रीडिंग के आधार पर यह अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे मे सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं.
इसी के तहत सरकार ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार (29 दिसंबर) को इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा था कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
कर्नाटक सरकार ने लिया यह बडा फैसला
कर्नाटक सरकार ने अधिक जोखिम वाले देशों से आ रहे लोगों में कोविड संक्रमण के खतरे के मद्देनजर शनिवार को संशोधित दिशानिर्देश जारी किये. दिशानिर्देश में कहा गया है कि अधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिनों का क्वारंटीन अनिवार्य है. सरकार ने इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य बनाया है. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे अधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले अंतररराष्ट्रीय यात्रियों को पहुंचने के बाद सात दिनों तक घरों में पृथकवास रहना होगा…’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं