नोएडा: कोविड-19 (Covid-19) मरीज की एक महिला तीमारदार ने गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) पर रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजक्शन मांगने के लिए फिर से उनके कार्यालय आने पर जेल भिजवाने की धमकी देने का मंगलवार को आरोप लगाया है.


CMO दफ्तर का वाकया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह कथित घटना तब हुई जब महिला रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सात-आठ अन्य लोगों के साथ दिन में सीएमओ के दफ्तर गई थी. ये लोग भी रेमडेसिविर को ढूंढ रहे थे और वहीं पर उनके साथ ये मामला सामने आया.



सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं.


ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन संकट के बीच PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


प्रशासन ने साधी चुप्पी


महिला ने पत्रकारों से कहा, 'हम यहां (रेमडेसिविर) इंजेक्शन के लिए आए थे और उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध होने पर दिया जाएगा. जब मैंने कहा मैं फिर आऊंगी तो मुझसे कहा गया कि अगर मैं फिर से आई तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा.'


इस मामले में फिलहाल सीएमओ या जिला प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आयी है.


LIVE TV