Yogi Adityanath on National Unity Day: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए सोमवार को कहा कि उनके जैसा महानायक जिस देश में हो, वह देश आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववादियों और भ्रष्टाचारियों के सामने घुटने नहीं टेक सकता. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की जयंती 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' के मौके पर यहां 5 कालिदास मार्ग पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी देने से पहले आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकवाद पर बड़ा बयान


उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद भले ही कुछ सरकारों ने सरदार पटेल को भूलने का प्रयास किया हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहा है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ‘सरदार पटेल जैसा महानायक जिस देश में हो, वह देश आतंकवाद के सामने, उग्रवाद के सामने, अलगाववादियों और भ्रष्टाचारियों के सामने घुटने नहीं टेक सकता....वह देश मजबूती के साथ इस प्रकार की दुष्प्रवृत्तियों के खिलाफ लड़ने के लिए अपने आपको तैयार करता है.’


अंग्रेजों ने जाते-जाते रची साजिश


उन्होंने कहा, ‘आप देख रहे होंगे कि आज देश में नक्सलवाद समाप्त हो रहा है और फिर से भारत के संविधान के दायरे में आकर कश्मीर के अंदर एक नई धारा बहनी प्रारंभ हुई है. पूर्वोत्तर के राज्य, जहां कभी उग्रवाद चरम पर था, वे अब फिर से भारत की एकता के लिए कदम बढ़ा रहे हैं. आज पूरा देश स्‍वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर देश और समाज के लिए उनके दिए योगदान को याद कर रहा है. हम सब जानते हैं कि अंग्रेजों की कुटिल चाल भारत को कई टुकड़ों में बांटने की थी. भारत में 563 से अधिक रियासतें थीं और उस समय की ब्रिटिश सरकार ने इन रियासतों को ये आजादी दी थी कि वह चाहें तो भारत में रह सकती हैं और यदि वे चाहें तो पाकिस्तान के साथ जा सकती हैं, या अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाये रख सकती हैं.'


भारत कर रहा दुनिया का मार्गदर्शन


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गौरव की बात है कि भारत आज सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की जिस परिकल्पना को साकार किया जा रहा है, वास्तव में इसके शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल थे. उन्‍होंने कहा कि सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने के लिए मोदी जी लगातार प्रयास कर रहे हैं.


राष्‍ट्रीय एकता दिवस की शपथ


मुख्यमंत्री ने सभी को राष्‍ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई. इस खास मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘आज जिस स्थिति में हम भारत को देख रहे हैं, वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है. आजादी के बाद देश को तोड़ने के कुत्सित प्रयासों को नाकाम करने में सबसे अहम भूमिका सरदार पटेल की थी.’ इस मौके पर जीपीओ स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुया. इस मौके पर CM योगी के साथ उप मुख्‍यमंत्री पाठक और राज्य सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल समेत कई मंत्री, विधायक और प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.


(इनपुट: भाषा)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर