Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में अयोध्‍या सीट बीजेपी हार गई. इसी साल जनवरी में अयोध्‍या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम होने और दुनियाभर के लोगों के आने के कारण इस सीट को बीजेपी की प्रतिष्‍ठा के साथ जोड़कर देखा जा रहा था. यहां से सपा के दलित नेता अवधेश प्रसाद जीत गए. विपक्षी इंडिया गठबंधन ने इसको खूब भुनाया और लोकसभा में अवधेश प्रसाद को विपक्षी खेमे की पहली पंक्ति में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ बैठकर देखा जाने लगा. वैसे भी सपा-कांग्रेस गठबंधन ने यूपी में बीजेपी को पछाड़ दिया. नतीजा ये हुआ कि बीजेपी अपने दम पर लोकसभा में बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई और 240 पर रह गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्‍या सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के संसद पहुंचने के बाद रिक्‍त हुई इस सीट पर अब 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसी पृष्‍ठभूमि में झारखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक रैली में कहा कि अयोध्‍या में अगर हिंदू नहीं बंटा होता तो अपमान नहीं झेलना पड़ता.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड की राजमहल विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  ''हमें बंटना नहीं है, क्योंकि बंटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. मैं यही आह्वान करने के लिए आपके पास आया हूं. अयोध्या में अगर हिंदू नहीं बंटा होता तो अपमान नहीं झेलना पड़ता. बंटना नहीं है. जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज के दुश्मन हैं, देश के दुश्मन हैं. हमें विकसित भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाना है.''


UP Bypolls: योगी-अखिलेश ने झोंकी ताकत, मायावती चुनाव प्रचार में क्‍यों नहीं उतरीं?


झारखंड में प्रचार
उन्‍होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही संथाल परगना में लोगों के हक पर डाका डाल रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को लात मारकर बाहर किया जाएगा. देश में जहां भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, वहां घुसपैठियों की कोई जगह नहीं है. जबकि, झारखंड को रोहिंग्या मुसलमानों का गढ़ बना दिया गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं आपसे एक ही बात कहने आया हूं. जैसे यूपी के अंदर डबल इंजन की सरकार है, तो वहां न तो घुसपैठिए हैं और न कोई गो हत्या का दुस्साहस कर सकता है. कोई किसी बेटी की इज्जत पर हाथ डालने का दुस्साहस नहीं कर सकता है."


Nitish Kumar: क्‍या इकलौते बेटे निशांत को लॉन्च करने की तैयारी में हैं CM नीतीश कुमार?


झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यूपी के सीएम योगी ने कहा कि झारखंड की जनता गरीब है. लेकिन, इनकी सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के घर से नोटों का पहाड़ मिल रहा है. कांग्रेस के सांसद के घर से करोड़ों रुपए मिले. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ये पैसा कांग्रेस, राजद और झामुमो का था? यह पैसा मोदी जी की ओर से झारखंड के विकास के लिए भेजा गया पैसा था. इस पैसे पर झामुमो कांग्रेस और राजद के नेताओं ने डकैती डाली है. 23 नवंबर के बाद लूटने वाले हर व्यक्ति का हिसाब होगा. झारखंड में 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है, 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी.