Yogi Adityanath: पान मसाला खाकर गंदगी फैलाने वालों का इलाज नितिन गडकरी ने बता दिया है. तो माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को कंट्रोल करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज और नवरात्र पर कोई अप्रिय घटना ना हो.. इसके लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंदिरों और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुराने लखनऊ में मंदिर और रामलीला स्थल के नजदीक पुलिस बल तैनात है. इसी इलाके में 61 मस्जिदों को संवेदनशील मानते हुए यहां भी पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को लाया गया है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर निगरानी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. पांच जोन के DCP और दो JCP लगातार स्थिति पर नजर रखेंगे और पुलिस कमिश्नर को लाइव रिपोर्ट देते रहेंगे.


इस भारी भरकम तैयारी के पीछे वजह है आतंक के समर्थन वाली सोच. जिसकी कुछ तस्वीरें यूपी से सामने आ चुकी हैं. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने भी ठान लिया है कि  यूपी में आतंक परस्त नारे नहीं चलेंगे. टकराव इजरायल और ईरान के बीच चल रहा है... लेकिन लब्बैक या नसरल्लाह... लब्बैक या हिज्बुल्लाह जैसे नारे भारत में लग रहे हैं. इसी सोच पर योगी का पहला एक्शन अमेठी में हुआ था. जहां नारेबाजी करने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया था. और अब एक्शन का दायरा फैल गया है. ताकि दोबारा आतंक के समर्थन वाली सोच सिर ना उठा पाए.


यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर योगी आदित्यनाथ का मैसेज क्लियर कट है. जो भी कानून तोड़ेगा.. जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा.. वो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. कानून व्यवस्था बनाए रखने के इसी अटल निश्चय की वजह से पुलिस लगातार अलर्ट पर है. एक अक्टूबर को ही लखनऊ में नसरल्लाह की याद में बड़ा प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शनकारी खुद कह रहे थे कि उन्होंने इजाजत नहीं ली है.


जुमे की नमाज पर भीड़ जुटेगी ही.. मुमकिन है कि इस भीड़ को भड़का कर दोबारा नसरल्लाह हिज्बुल्लाह चिल्लाया जाए. इसी वजह से पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री को भी तैनात किया गया है. इस किस्म के माहौल से समाज में तनाव भी फैल सकता है. इसका इलाज भी योगी के पास है. मस्जिदों के साथ ही साथ मंदिरों के आसपास भी सिक्योरिटी को मजबूत कर दिया गया है.


गड़बड़ी का इशारा मिलते ही पुख्ता तैयारी और फिर सख्त एक्शन.. यही है योगी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर मॉडल की पहचान. लॉ एंड ऑर्डर पर तो योगी ने सख्त रुख पहले से ही अपना रखा है. अब योगी ने अपने मिशन का अगला प्लान भी बता दिया है. चुनावी रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि अब नशे के सौदागरों को भी बख्शा नहीं जाएगा.