Sarkari Naukari: असम पुलिस में 12वीं पास के लिए जेल वार्डर बनने का मौका, 11 फरवरी है आवेदन की लास्ट डेट
Police Recruitment 2023: असम में पुलिस जेल वार्डर के पदों पर नियुक्तियां होनी है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की समय-सीमा 11 फरवरी 2023 को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में आपके पास कुछ ही जिन बाकी है.
Police Recruitment 2023: असम में पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. 12वीं पास युवा इस शानदार अवसर को हाथ से न जाने दें. दरअसल, असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड में जेल वार्डर के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो कि जल्द ही समाप्त होने जा रही है.
बता दें कि राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से यह भर्ती अभियान संगठन में 253 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया है. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in के पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से संबंधित योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस और अन्य डिटेल यहां दी जा रही है.
आवेदन की आखिरी तारीख
जेल वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2023 है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल जेल वार्डर के 253 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आवेदन के लिए जरूरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से हायर सेकेंडरी या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
असम में जेल वॉर्डर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूतमय 18 साल और अधिकतम 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
सिलेक्शन प्रोसेस
जेल वार्डर के पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को पीएसटी और पीईटी के लिए बुलाया जाएगा. अगर किसी कैंडिडेट में कोई शारीरिक विकृति पाई जाती है, जिसका डीएलएससी/चयन समिति में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा पता लगाया जाएगा, तो उसे अन्य टेस्ट में शामिल होने से रोक दिया जाएगा.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 40 नंबर्स का होगा. पीएसटी और पीईटी टेस्ट का रिजल्ट अगले दिन लोकल लेवल पर जारी किए जाएगा. वहीं, लिखित परीक्षा में ओएमआर ऑन्सर शीट पर उत्तर देने के लिए 100 एमसीएक्यू टाइप के प्रश्न शामिल होंगे. लिखित परीक्षा का पेपर असमिया/ बोडो/ बंगाली/अंग्रेजी भाषा में होगा.