BEL Recruitment 2022: प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर बनने की गोल्डन अपॉर्चुनिटी, 55 हजार है सैलरी
BEL Recruitment 2022: बीईएल में निकली इस भर्ती के जरिए ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 111 पदों को आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर तक है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए यह शानदार मौका है. वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
BEL Recruitment 2022: कैंडिडेट्स के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. दरअसल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बैंगलोर में ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों को भरा जाना है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने इसके लिए वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य अभ्यर्थी बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर 2022 तक है. अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते अप्लाई कर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 111 पद पर भर्ती होनी है. इन कुल पदों में ट्रेनी इंजीनियर के 33 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियर के 39 पद. ट्रेनी इंजीनियर के 17 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 22 पदों को भरा जाएगा.
जरूरी योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी या प्रासंगिक विशेषज्ञता में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
ट्रेनी- इस पद के लिए आवेदन करने के लिए समान शैक्षिक योग्यता के साथ ही 6 महीने का अनुभव जरूरी है.
प्रोजेक्ट मैनेजर- इस पर के लिए आवेदन करने के लिए समान शैक्षिक योग्यता 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
ट्रेनी इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 28 साल निर्धारित की गई है.
प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए कैंडिडेटस की अधिकतम उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
ट्रेनी इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले जनरल,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपये का भुगतान करना होगा और 18% जीएसटी देना होगा.
प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले जनरल,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस 400 रुपये और 18% जीएसटी भरना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
सैलरी
ट्रेनी इंजीनियर सैलरी - 30,000 से लेकर 40,000 रुपये प्रतिमाह तक है.
प्रोजेक्ट इंजीनियर सैलरी - 40,000 से लेकर 55,000 रुपये प्रतिमाह तक दिया जाएगा.