BEML Recruitment 2022: इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा होल्डर्स के पास बीईएमएल में  सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. बीईएमएल (Bharat Earth Movers Limited) ने ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी बीईएमएल की ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपको बता दें कि ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस के पदों पर ट्रेनिंग की ड्यूरेशन एक साल तक की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 80 पदों को भरा जाएगा. यहां जानें किस ब्रांच में रिक्त पदों की संख्या कितनी हैं. 
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग -5
सिविल इंजीनियरिंग - 5
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 5
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - 10
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग -5
मैकेनिकल इंजीनियरिंग -50


आवेदन करने की लास्ट डेट 
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 नवंबर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन कर दें, लास्ट डेट का इंतजार न करें. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेजन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.


ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स अपने बायोडाटा के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय तारीख तक भेजना होगा. 


योग्यता
ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषयों मे बीई, बीटेक की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है.


बीईएमएल लिमिटेड 
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है. इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु कर्नाटक, भारत में स्थित है. यह विभिन्न प्रकार के भारी उपकरण बनाती है, जिन्हें पृथ्वी पर चलने, परिवहन और खनन के लिए उपयोग किया जाता है.


ऑफिशियल वैकेंसी नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें