CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 108 पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. देखें इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी...
Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव (Medical Executive) के पदों पर भर्ती निकाली है. कोल इंडिया ने इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं.
मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 108 रिक्त पदों अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी...
महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 सितंबर 2022 से होगी.
अभ्यर्थी 29 अक्टूबर 2022 तक ऑफलाइन आवेदन अप्लाई कर सकेंगे.
वैकेंसी डिटेल
कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा मेडिकल एग्जीक्यूटिव के कुल 108 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें मेडिकल स्पेशलिस्ट के 39 पदों, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल का 1 पद और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 68 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
जरूरी योग्यता
1.सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4 ग्रेड) जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. अन्य स्पेशलाइजेशन के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित फील्ड में पीजी डिप्लोमा होना जरूरी है.
2.मेडिकल स्पेशलिस्ट(E3 ग्रेड) जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस और पीजी डिग्री/डीएनबी होना चाहिए.
3.सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होना चाहिए.
4.सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल (E3 ग्रेड)- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीडीएस की डिग्री हो. इसके अलावा न्यूनतम एक साल का अनुभव जरूरी है.
आयु सीमा
सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 42 वर्ष होना चाहिए.
जबकि, डेंटल और स्पेशलिस्ट के अभ्यर्थियों के लिए आयु 35 वर्ष निर्धारित है.
रिजर्व कैटेगरी केअभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा
कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा जाने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भरकर इस पते पर भेज दें. पता है- डिप्टी जीएम (कर्मचारी)/एचओडी (EE), एग्जीक्यूटिव इस्टैब्लिशमेंट डिपार्टमेंट, सेकंड फ्लोर, कोल इस्टेट, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिविल लाइन्स, नागपुर, महाराष्ट्र 440001.