UP Aided School Clerk Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार खबर है. दरअसल, यूपी के 4500 से ज्यादा सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में क्लर्क के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1621 रिक्त पदों को भरा जाएगा. शिक्षा निदेशालय ने सभी 18 मंडलों से खाली पदों की सूचना एकत्र करने के बाद शासन को भेज दी है. अब अलग-अलग जिलों में स्कूल रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक के बाद एक नोटिफिकेशन जारी कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस-किस स्कूल में क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली जा रही है, इसके लिए उस जिले के लोकल अखबार को जरूर फॉलो करें. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Selection Service Commission) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर स्कूलों में क्लर्क की भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि इस आधार पर स्कूलों में तकरीबन 13 साल बाद क्लर्क के पदों को भरा जाएगा. 


कुल वैकेंसी
यूपी में 4500 से ज्यादा सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में क्लर्क के कुल 1621 पदों के लिए भर्ती निकली है.  


क्लर्क के पदों पर भर्तियां स्कूल वाइज की जा रही हैं
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. इस आवेदन पत्र को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स की प्रतियों और डिमांड ड्राफ्ट के साथ संबंधित स्कूलों को डाक द्वारा भिजवाना होगा. 


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, डब्ल्यूएस, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगा. 


भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी 27 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 
मेरिट लिस्ट 6 नवंबर 2022 को जारी की जाएगी.
टाइपिंग टेस्ट परीक्षा की तारीख  22 नवंबर 2022 है. 
क्लर्क भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 4 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. 
क्लर्क जॉइनिंग लेटर की तारीख  16 जनवरी 2023 है. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 12वीं पास की योग्यता तय की गई है. 
इंग्लिश टाइपिंग में अभ्यर्थियों की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. 
अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC PET) में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होना चाहिए.
DOEACC/NIELIT से सीसीसी प्रमाणपत्र या 10वीं या 12वीं कक्षा में कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या पीजीडीसीए/बीसीए/एमसीए/ग्रेजुएशन/कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक या बीए/बीएससी/एमएससी/एमबीए में कंप्यूटर कोर्स की योग्यता होनी चाहिए.