नई दिल्लीः Delhi Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग (Post Office Recruitment 2021) में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, नई दिल्ली ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें स्किल आर्टेशियन (Skill Artesian), जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रेड सी (General Central Service Grade C), नॉन-गजेटेड (Non-Gazetted), नॉन मिनिस्ट्रियल (Non-Ministerial) के पद शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं मोटर व्हीकल मैकेनिक (Motor Vehicle Mechanic), मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन (Motor Vehicle Electrician), टायरमैन (Tireman), पेंटर (Painter), फिटर (Fitter), कॉपर एंड टिन स्मिट (Copper & Tin Smit) और अपहोल्स्टर (Upholster) के पदों पर भी भर्तियां की जा रही हैं.


एप्लीकेशन करने की तारीख (Delhi Post Office Job Application Date)
अभ्यर्थी पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office Recruitment 2021) के पदों पर 11 दिसंबर 2021 की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं. 


सैलरी (Delhi Post Office Job Salary)
इन पदों पर क्वालिफाइड उम्मीदवारों को 19,900 से लेकर 63,200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. 


यह भी पढ़ेंः- UP SI Exam Date 2021: एप्लीकेशन प्रोसेस खत्म होने के 4 माह बाद भी एग्जाम नहीं, जानें परीक्षा की संभावित तारीख


पदों की जानकारी (Delhi Post Office Job Vacant Post)
दिल्ली पोस्ट ऑफिस विभाग में कुल 17 पदों पर वैकेंसी निकली है. 


  • मोटर व्हीकल मैकेनिक- 6

  • मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन- 2

  • ट्राइमैन- 3

  • पैंटर- 2

  • फिटर- 2

  • कॉपर और टिन स्मिथ- 1

  • अपहोल्सटर- 1


ऑफिशियल वेबसाइट (Delhi Post Office Job Official Website)
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः- UPPCL Exam 2021: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकलीं नौकरियां, जानें लास्ट डेट


WATCH LIVE TV