UPPCL Exam 2021: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकलीं नौकरियां, जानें लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow11011638

UPPCL Exam 2021: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकलीं नौकरियां, जानें लास्ट डेट

UPPCL Exam 2021: एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है, प्रक्रिया खत्म होने के 40-45 दिनों बाद एग्जाम ली जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्लीः UP Power Corporation Limited Assitant Accountant Vacancy 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है. पोस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

दिसंबर में होगी एग्जाम (UPPCL Exam 2021)
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 अक्टूबर रखी गई है, नोटिस में बताया गया कि एग्जाम दिसंबर 2021 के पहले वीक में आयोजित होगी. 

यह भी पढ़ेंः- UP SI Exam Date 2021: एप्लीकेशन प्रोसेस खत्म होने के 4 माह बाद भी एग्जाम नहीं, जानें परीक्षा की संभावित तारीख

पदों की संख्या (UPPCL Post Detail 2021)
UPCL में असिस्टेंट अकाउंटेंट के 240 पदों पर भर्ती की वैकेंसी निकाली गई है. 

  • जनरल कैटेगरी - 109
  • EWS - 24
  • OBC (Non creamy layer) - 56
  • SC - 48 
  • ST - 3

योग्यता (UPPCL Eligibility)
रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी या डीम्ड यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से UG करने वाले अभ्यर्थी इन पोस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः- SSC GD 2021 कॉन्स्टेबल 25271 भर्ती: फॉर्म का स्टेट्स जारी, ऐसे जानें आपका फॉर्म एक्सेप्ट है या रिजेक्ट

उम्र सीमा (UPPCL Age Limit)
UPPCL में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2021 तक 21 से 40 साल तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी मापदंडों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. 

एप्लीकेशन फीस (UPPCL Application Fees)
जनरल/EWS/OBC (गैर-क्रीमी लेयर) के एप्लीकेंट्स से 1180 रुपये एप्लीकेशन फीस ली जाएगी. वहीं SC/ST कैटगरी के कैंडिडेट्स के अभ्यर्थियों को 826 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. जबकि Pwd कैटेगरी के आवेदकों को 12 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. 

सिलेक्शन प्रोसेस (UPPCL Selection Process)
लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. टेस्ट में दो पेपर होंगे, पेपर-1 में 50 प्रश्न और पेपर-2 में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न को सही करने पर 1 नंबर और गलत होने पर 1/4 अंक कटेंगे. 

यह भी पढ़ेंः- IBPS PO Jobs: 4135 भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल

सैलरी (UPPCL Salary)
एलिजिबल उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-05 के तहत 29,800 रुपये से लेकर 94,300 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. वेतनमान के अलावा उन्हें यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में लागू भत्तों का लाभ भी मिलेगा. 

इस तरह करें आवेदन (UPPCL Application Process)

  • आवेदकों को UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर क्लिक कर 'रिक्ति/परिणाम' टैब पर क्लिक करना होगा. 
  • 'Apply Online For The Post of "Assistant Accountant" Against Advt. No. 06/VSA/2021/AA' पर क्लिक करना होगा. 
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म में डिटेल्स भरें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म जमा कर दें. 
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने साथ रख लें. 

यह भी पढ़ेंः- SSC Steno Exam: स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D की भर्ती परीक्षा आज, यहां जानें दिशा-निर्देश

WATCH LIVE TV

Trending news