Fact Check: क्या SSC ने लागू किए हैं नए नियम? जानिए इस Notice की पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया पर SSC परीक्षा (SSC Exam) को लेकर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसे सरकार ने फेक (Fake SSC Notice) बताया है, इस फेक नोटिस में एसएससी परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव बताए गए हैं. पीआईबी (PIB) ने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC Exam) परीक्षा को लेकर नोटिस वायरल हो रहा है. नोटिस में कहा गया है कि SSC पर काफी दबाव बढ़ गया है, जिस वजह से ‘Tier-0’ नाम से एक अलग व्यवस्था शुरू की गई है. इसके मुताबिक, अब वही कैंडिटेट SSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो टीयर-0 पास करेंगे.
इस नोटिस को सरकार की तरफ से फेक (Fake SSC Notice) बताया गया है. पीआईबी (PIB) ने ट्विटर हैंडल पर इस फेक नोटिस की जानकारी दी है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया है कि यह नोटिस फर्जी है. SSC ने ऐसा कोई नोटिस नहीं जारी किया है.
PIB ने नोटिस को बताया फर्जी
पीआईबी (PIB) के मुताबिक, एसएससी (SSC) ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है. एसएससी ने ‘टीयर-0’ जैसे किसी सिस्टम का ऐलान नहीं किया है. इसलिए यह खबर पूरी तरह से निराधार है. सोशल मीडिया पर रेल किराया को लेकर भी एक खबर चल रही है, जिसका भी पीआईबी (PIB) ने खंडन किया है. ऐसी भी खबरें हैं कि भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए किराया बढ़ा दिया है लेकिन पीआईबी ने इस बात को भी फर्जी बताया है. पीआईबी के फैक्ट चेक (PIB Fact Check) के अनुसार, फिलहाल यात्री किराये में बढ़ोतरी की कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: Intelligence Bureau में Graduates के लिए बंपर भर्ती का मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
इस दावे को भी बताया गया फेक
पीआईबी (PIB) ने एक और खबर को फर्जी बताया है. दरअसल, दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) को लेकर खबर वायरल (Viral News) हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नर्सिंग भर्तियों में लगे 80-20 अनुपात को समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है. इस खबर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के नाम से कथित ट्वीट में इस बात का दावा किया गया है.
पीआईबी (PIB) ने इस खबर को फर्जी बताते हुए कहा है कि डॉ. हर्षवर्धन ने ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया है.