​​Railway Jobs 2022: देश के लाखों युवा इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना देखते हैं और इसके लिए तैयारी भी करते हैं. ऐसे में जो युवा रेलवे में जॉब की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल, वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railway) ने 10वीं पास युवाओं के लिए भर्तियां निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती अभियान के जरिए अप्रेंटिस पदों को भरा जाना है. इसके लिए काफी समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है और जल्द ही समाप्त होने वाली है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स 17 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के लिए समय बाकी है, जल्द से जल्द इशके लिए अप्लाई कर दें, वरना शानदार मौका हाथ से निकल जाएगा. 


वैकेंसी डिटेल 
रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक कुल 2,521 पदों पर भर्तियां का जाएंगी. इन कुल पदों में से कारपेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर,  प्लंबर, ब्लैक स्मिथ, वेल्डर आदि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


जानें किस डिवीजन में कितने पद हैं रिक्त 
जबलपुर डिवीजन - 884 पद
भोपाल डिवीजन - 614 पद
कोटा डिवीजन - 685 पद
कोटा वर्कशॉप डिवीजन - 160 पद
सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल डिवीजन - 158 पद
जबलपुर मुख्यालय डिवीजन - 20 पद


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
वेस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 55 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. 
बता दें कि इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा होल्डर्स इन पदों पर अप्लाई नहीं कर सकते हैं. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 


आयु सीमा
वेस्ट सेंटर्ल रेलवे भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन रने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम आयु 24 निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट दी गई है.