OSSC Recruitment 2022: इन दिनों टीचिंग की फील्ड में ढेरों अवसर है. अगर आप भी इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस शानदार अवसर का जल्दी लाभ उठाएं. वहीं, फीमेल कैंडिडेट्स के लिए यह मौका अच्छा हैं, क्योंकि उनके लिए सरकार ने कई पद रिजर्व कर रखे हैं. दरअसल, ओडिशा में टीचर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने एस एंड एमई (S&ME) विभाग में भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां रेगुलर शिक्षकों के पद पर की जा रही हैं.


आवेदन करने की लास्ट डेट
ओएसएससी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए 16 जनवरी 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन के लिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते अप्लाई कर दें.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में 7540 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन कुल पदों में से 2487 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं.
टीजीटी आर्ट्स - 1970 पद
टीजीटी पीसीएम - 1419 पद
टीजीटी सीबीजेड- 1205 पद 
हिंदी शिक्षक - 1352 पद
संस्कृत शिक्षक - 723 पद
पीईटी शिक्षक - 841 पद
तेलुगु शिक्षक - 6 पद
उर्दू शिक्षक - 24 पद


आयु सीमा
ओडिशा में टीचर्स के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 38 साल निर्धारित की गई है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ओडिशा राज्य सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है. 


सैलरी
टीजीटी (आर्ट्स, पीसीएम, सीबीजेड) टीचर्स को वेतन के तौर पर (लेवल 9) 35,400 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
हिंदी, संस्कृत, तेलुगु, उर्दू शिक्षक को सैलरी के रूप में (लेवल 9) 35,400 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
शारीरिक शिक्षा शिक्षक को वेतन के तौर पर (लेवल 8) 29,200 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.


सिलेक्शन प्रोसेस 
इस भर्ती के लिए ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. 


ऐसे करें आवेदन
पहले ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं. 
इसके बाद होमपेज पर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें. 
अब कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करें.