HSSC TGT Recruitment 2022: टीजीटी शिक्षक के 7471 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, देखें पूरी डिटेल
HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से टीजीटी शिक्षक के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
HSSC TGT Recruitment 2022: टीचर के पद पर नैकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से टीजीटी शिक्षक के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसका भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब सात हजार से अधिक टीजीटी शिक्षक के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7471 टीजीटी शिक्षक के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. विभिन्न टीजीटी शिक्षक के पदों की वैकेंसी डिटेल नीचे दी गई है, अभ्यर्थी पदों की डिटेल ध्यान से पढ़ने के बाद ही अपनी योग्याता के इस भर्ती के लिए आवेदन करें.
HSSC TGT Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
1. टीजीटी अंग्रेजी - 1751 पद
2. टीजीटी शारीरिक शिक्षा - 1067 पद
3. टीजीटी कला - 1703 पद
4. टीजीटी साइंस - 1531 पद
5. टीजीटी संस्कृत - 926 पद
6. टीजीटी उर्दू - 121 पद
7. टीजीटी हिंदी - 106 पद
8. टीजीटी गणित - 93 पद
9. टीजीटी सोशल स्टडीज - 83 पद
10. टीजीटी गृह विज्ञान - 79 पद
11. टीजीटी संगीत - 11 पद
HSSC TGT Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
1. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन और बीटीसी, जेबीटी, डीएड या डीएलएड में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
2. इसके अलावा अभ्यर्थी ने कक्षा 10वीं व 12वीं में हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए.
3. इसके साथ ही अभ्यर्थी का हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) या स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) क्वालीफाई होना भी अनिवार्य है.
HSSC TGT Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
टीजीटी शिक्षक के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
HSSC TGT Recruitment 2022: सैलरी
टीजीटी शिक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 9300-34800 रुपए के साथ 4600 रुपए ग्रेड पे वेतन दिया जाएगा.