नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस वक्त नीलोत्पल मृणाल (Nilotpal Mrinal)  की चर्चा चल रही है. दरअसल, उनकी किताब डॉर्क हार्स को लेकर सोशल मीडिया बवाल मचा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टीवीएफ (TVF) की वेब सीरीज Aspirants की कहानी का 30 फीसदी उनकी किताब से चुराई गई है. खास बात है कि किताब, वेब सीरीज और खुद नीलोत्पल मृणाल का कनेक्शन UPSC की सिविल सेवा परीक्षा से है. आपने भी इस परीक्षा के बारे में सुना होगा..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाती है. अधिकतम अभ्यर्थी इसे क्रैक करने में असफल रहते हैं. इसके दो बड़ी वजह से पहली परीक्षा का पैटर्न और उसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी की संख्या. संख्या की वजह से प्रतिस्पर्धा ज्यादा है. और पैटर्न से इसे अधिक मुश्किल बना देता है. IAS बनने के लिए पहले प्रीलिम्स और मेंस क्लियर करना होता है. इसके बाद इंटरव्यू भी क्रैक करना होता है. इंटरव्यू में कई किस्म के सवाल पूछे जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ऐसे सवाल (IAS Interview Questions) आते हैं...


सवाल: किस जीव के 32 दिमाग होते हैं ?
जवाब: लीचेस


सवाल: भारत की राष्ट्रीय डिश कौन-सी है ?
जवाब: खिचड़ी


सवाल: AMUL का पूरा नाम क्या है ?
जवाब: आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड


सवाल: किस देश में सफ़ेद हाथी सबसे ज्यादा पाएं जाते हैं?
जवाब: थाईलैंड


सवाल: मोबाइल फोन पर "भारत का पहला डिजिटल बैंक" का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?
जवाब: आईसीआईसीआई


सवाल: कौन-सा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफाई सक्षम शहर बन गया है?
जवाब: कोलकाता


सवाल: किस राज्य को हाल ही में, 'फिल्म फ्रेंडली राज्य' का पुरस्कार मिला है?
जवाब: मध्यप्रदेश