IB में 766 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 1.51 लाख तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
IB Recruitment 2022: गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, सिक्योरिटी असिस्टेंट, हलवाई-सह-कुक और केयर टेकर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे 22 अगस्त से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर लें.
IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलीजेंस ब्यूरो में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, सिक्योरिटी असिस्टेंट, हलवाई-सह-कुक और केयर टेकर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि, इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे 22 अगस्त से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर लें.
गृह मंत्रालय इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 766 पदों पर भर्तियां करेगा, जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है.
1. ACIO-I/ Exe: 70 पद
2. ACIO-II/ Exe: 350 पद
3. JIO-I/ Exe: 50 पद
4. JIO-II/ Exe: 100 पद
5. SA/ Exe: 100 पद
6. JIO-I/MT: 20 पद
7. JIO-II/MT: 35 पद
8. SA/MT: 20 पद
9. Halwai-cum-Cook: 9 पद
10. Caretaker: 5 पद
11. JIO-II/Tech: 7 पद
IB Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की हो. साथ ही अभ्यर्थी को खुफिया कार्य में कम से कम 2 साल काम करने का अनुभव हो. इसके अलावा पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. जिसकी पूरी जानकारी अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
IB Recruitment 2022: सैलरी
1. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर -I/एग्जीक्यूटिव (ग्रुप बी) - प्रतिमाह 47,600 रुपए से लेकर 1,51,100 रुपए
2. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II/एग्जीक्यूटिव - प्रतिमाह 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए
3. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर - प्रतिमाह 29,200 रुपए से लेकर 92,300 रुपए
IB Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए अभ्यर्थीयों को दिए गए फॉर्मेट में अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इस पते - "सहायक निदेशक G-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021" पर भेजना होगा.