IB Security Assistant/MTS Recruitment 2023: देश के बहुत से युवा भारत की खुफिया एजेंसी में काम करने की ख्वाहिश रखते हैं. कई बार जानकारी के अभाव में ये सपना सपना ही रह जाता है. दरअसल, आईबी ने सुरक्षा सहायक और एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस भर्ती के लिए 28 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की थी, जो 17 फरवरी, 2023 तक जारी रहेगी. अगर आप भी आईबी में जॉब करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ सामान्य केंद्रीय सेवा, (ग्रुप सी), अराजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पद हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इंटेलिजेंस ब्यूरो जॉइन करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें पद के लिए आवेदन करने से पहले इन पदों के वेतन और जॉब प्रोफाइल के बारें में पता होना चाहिए. आज हम आपको आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट और एमटीएस पदों पर मिलने वाली सैलरी, जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ सहित सभी जरूरी डिटेल्स देंगे...


वेतनमान 
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर चुने गए कैंडिडेट्स को केंद्र सरकार के स्वीकार्य भत्ते के साथ लेवल 3 (21700 रुपये से 69100 रुपये) के वेतनमान में वेतन मिलेगा.
आईबी एमटीएस पद पर चुने गए कैंडिडेट्स को केंद्र सरकार के स्वीकार्य भत्तों के साथ लेवल 1 (18000 रुपये से 56900 रुपये) के वेतनमान में वेतन मिलेगा.


आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट जॉब प्रोफाइल 
दिन और रात के दौरान सुरक्षा जांच करना.
आईबी कार्यालयों और केंद्र परिसर की सुरक्षा बनाए रखना.
सुरक्षा/कानून और अन्य संबंधित क्षेत्रों से संबंधित जानकारी एकत्र करने के लिए सुरक्षा अधिकारी को सहायता प्रदान करें.
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मामले की सूचना पुलिस को देना
कार्यालय के गेट पर कर्मचारियों व विजिटर्स के पहचान पत्र की जांच करना.


एमटीएस जॉब प्रोफाइल 
इकाई/अनुभाग की स्वच्छता बनाए रखना.
रिकॉर्ड तैयार करना और उन्हें नियमित रूप से अपडेट करना
फैक्स, मेल, ज़ेरॉक्स दस्तावेज़ आदि भेजना.
सभी नॉन-क्लेरिकल कार्य करना और हायर अथॉरिटी द्वारा सौंपे गए डॉक्यूमेंट्स को साथ रखना.