नई दिल्‍ली: इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक रिक्रूटमेंट 2018 की 58 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. इसमें स्‍केल 2, 3, 4 और 5 के लिए भर्ती होगी. ippbonline.com पर भर्ती के संबंध में सभी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. चयनित अभ्‍यर्थियों का ज्‍वाइनिंग तारीख से पहला साल प्रोबेशन पीरियड होगा. आधिकारिक सूचना के मुताबिक एक अभ्‍यर्थी एक ही बार आवेदन करेगा. एक से ज्‍यादा आवेदन पाए जाने पर सिर्फ अंतिम आवेदन ही वैध माना जाएगा. यह प्रक्रिया 1 अगस्‍त 2018 से शुरू होगी. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 15 अगस्‍त 2018 से पहले इस पर आवेदन कर दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन शुल्‍क कितना है
अनारक्षित वर्ग : 750 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्‍ल्‍यूडी वर्ग : 150 रुपए


वैकेंसी कितनी है
कुल पद जिन पर भर्ती होगी : 58
मैनेजर -15
सीनियर मैनेजर -32
एजीएम - 04
चीफ मैनेजर - 07


योग्‍यता सूची क्‍या है
अभ्‍यर्थियों को इंडिया पोस्‍ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां दिए विज्ञापन लिंक https://ippbonline.com/documents/31498/132994/1532438871873.PDF से विज्ञापन डाउनलोड का जरूरी अर्हता देखनी होगी और उसके आधार पर आवेदन करना होगा. इसमें योग्‍यता, उम्र सीमा और पे स्‍केल की पूरी जानकारी दी गई है.


चयन प्रक्रिया क्‍या होगी
अभ्‍यर्थियों का चयन साक्षात्‍कार के आधार पर होगा.


येे हैं जरूरी तारीखें 
ऑनलाइन एप्‍लीकेशन शुरू होने की तिथि : 1 अगस्‍त 2018
ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की अंतिम तिथि : 15 अगस्‍त 2018