Indian Railway Recruitment 2022: इंडियन रेलवे में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अच्छा मौका है. दरअसल, इंडियन रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के तहत ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. साथ ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण डिटेल दी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल पदों में से ग्रुप सी लेवल 4/5 के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि, ग्रुप सी लेवल 2/3 के 16 पदों को भरा जाएगा. 


एप्लीकेशन की लास्ट डेट 
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2022 है. 


आवेदन के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन
स्तर 4/5 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जबकि, लेवल 2/3 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता बोर्ड से कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष  योग्यता होनी चाहिए.


एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल निर्धारित की गई है. 


परीक्षा शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को परीक्षा शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपये तय है. 


सेलेक्शन प्रोसेस
रेलवे की इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों के सेलेक्शन के लिए विधिवत गठित की गई भर्ती समिति द्वारा खेल के सर्टिफिकेट और शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद खेल ट्रेल्स में परफॉर्मेंस के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा.


डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट इस लिंक ser.indianrailways.gov.in/ के जरिए भी इन पदों के लिए http://ser.indianrailways.gov.inअप्लाई कर सकते हैं.