नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (ACMO) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 7 जून 2022 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. हालांकि, इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर इस भर्ती की विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
1. सीनियर मेडिकल ऑफिसर - 35 पद
2. एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर - 8 पद


आवेदन शुल्क
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एसबीआई के ई-कलेक्ट के माध्यम से 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फीस रिफंड नहीं की जाएगी. 


BRO में निकली 876 पदों पर वैकेंसी, जल्द शुरू होंगे आवेदन


अधिकतम आयु सीमा
1. सीनियर मेडिकल ऑफिसर - 35 वर्ष 
2. एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर - 50 वर्ष


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों के पास इंग्लिश या हिंदी भाषा में बोलने का ऑप्शन होगा.


ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भरे हुआ आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर जाकर जमा करना होगा.


पता - द एडवाइजर, पोस्ट बॉक्स नंबर 3096, हेड पोस्ट ऑफिस, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003