BRO Recruitment 2022: सड़क सीमा संगठन ने स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्ड वर्कर के 876 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसका वैकेंसी का विस्तृत नोटिफिकेशन बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: सड़क सीमा संगठन (BRO) के अंतर्गत आने वाले जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के तहत बीआरओ स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्ड वर्कर के 876 पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती को लेकर 27 मई के रोजगार समाचार पत्र में एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसका विस्तृत नोटिफिकेशन बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसके बाद इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
बता दें कि बीआरओ की ओर से कुल 876 पदों में से स्टोर कीपर टेक्निकल के कुल 377 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन 377 पदों में से 157 पद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तय किए गए हैं. वहीं 53 पद एससी, 27 पद एसटी, 103 पद ओबीसी और 38 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
कक्षा 12वीं में फेल होने पर जिसे कहा गया जीरो, उसने पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा
वहीं मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) के 499 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन 499 पदों में से 167 पद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तय किए गए हैं. वहीं 90 पद एससी, 50 पद एसटी, 117 पद ओबीसी और 18 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. बता दें कि नौकरी के स्वरूप के कारण यह वैकेंसी दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए नहीं निकाली गई है.
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सड़क सीमा संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भर्ती नोटिफेकेशन देख सकते हैं.