IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में जॉब करने की शानदार अपॉर्चुनिटी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो बैंकिंग फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए बढ़िया मौका है.  दरअसल, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में आईटी प्रोफेशनल में मैनेजर लेवल पर वैकेंसी निकली है.  आईपीपीबी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके तहत आवेदन करने की शुरुआत 4 नवंबर से हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों पर नियुक्तियां की जानी है. इच्छुक कैंडिडेट्स आईपीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आईटी विभाग में  कुल 41 पदों को भरा जाएगा.  इन कुल पदों में असिस्टेंट मैनेजर के 18 पदों, मैनेजर के 13 पदों, सीनियर मैनेजर के 8 और चीफ मैनेजर के 2 पदों पर भर्ती की जानी है. 


आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 18 नवंबर 2022 तक का समय है. ऐसे में अभ्यर्थियों को यह सलाह है कि आवेदन के लिए बहुत कम दिन बाकी है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स वक्त रहते इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर दें, आखिरी तारीख तक बैठे न रहें.   


योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों के लिए ये योग्यता निर्धारित की गई है.  
असिस्टेंट मैनेजर- आईटी या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस/आईटी या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री या आईटी या बीटेक इन कंप्यूटर साइंस/आईटी या कंप्यूटर साइंस/बीसीए/एमसीए में एमएससी. इसके साथ ही 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. 


मैनेजर- आईटी या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस/आईटी या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री या आईटी या बीटेक इन कंप्यूटर साइंस/आईटी या कंप्यूटर साइंस/बीसीए /एमसीए में एमएससी. इसके साथ ही काम का 7 वर्षों का अनुभव मांगा गया है. 


सीनियर मैनेजर - आईटी या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस/आईटी या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री या आईटी या बीटेक इन कंप्यूटर साइंस/आईटी या कंप्यूटर साइंस /बीसीए /एमसीए में एमएससी.  इसके अलावा कैंडिडेट्स को 9 साल का अनुभव होना चाहिए. 


आयु सीमा
इन पदों के लिए अधिकतम आयु 1 अक्टूबर 2022 को असिस्टेंट मैनेजर के लिए 30 साल, मैनेजर और सीनियर मैनेजर के लिए 35 साल और 45 साल चीफ मैनेजर के लिए निर्धारित की गई है.


आवेदन शुल्क
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मैनेजर लेवल के पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा.


सलेक्शन प्रोसेस
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में  मैनेजर लेवल के पदों पर अभ्यर्थियों का सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि विज्ञापित पदों पर भर्ती प्रतिनियुक्ति/विदेश सेवा नियमों के आधार पर होगी. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 2 साल के लिए की जाएगी, जिसमें 1 साल का विस्तार किया जा सकता है.