ITBP/BSF/CISF GD Constable 2021: 2847 पदों पर महिलाओं की भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
ऐसे में जो महिला अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.
नई दिल्ली. SSC GD Constable 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से विभिन्न CAPF विभागों के 25271 रिक्तियों की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इन विभागों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स (AR) शामिल हैं. कुल 25271 पदों में से 2847 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं. जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है. ऐसे में महिला अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
ऐसे में जो महिला अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त 2021, 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद की नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इसके अलावा 1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए अनारक्षित पीड़ितों के बच्चे और आश्रितों को 5 वर्ष, 1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए ओबीसी पीड़ितों के बच्चे और आश्रितों को 8 वर्ष और 1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए एससी / एसटी पीड़ितों के बच्चे और आश्रितों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन के इच्छुक और योग्य महिला अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
WATCH LIVE TV