Bumper Vacancy: फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी के 2112 पदों पर होनी है भर्ती, आवेदन के लिए बचा है सिर्फ 1 दिन
Forest Guard Recruitment 2023: एमपी में इस भर्ती अभियान के जरिए फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल विभाग में जेल प्रहरी के 2112 पदों को भरा जाना है. कर्मचारी चयन मंडल ने भर्ती परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है.
MP Forest Guard Recruitment 2023: एमपी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 से जुड़ी अहम सूचना है. दरअसल, मध्य प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में निकली इस बंपर भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से जारी है, जो जल्द ही समाप्त होने जा रही है.
ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के इस शानदार मौके को हाथ से न जाने दें. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर विजिट करें. बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी मंडल (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) ने वन विभाग में बंपर भर्तियां निकाली है. यहां देखें पूरी डिटेल...
ये है आवेदन की लास्ट डेट
आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2023 है. वहीं, ऑनलाइन भुगतान 8 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं.
एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 साल से लेकर 33 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, राज्य के रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिली है.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के तौर पर 500 रुपये देने पड़ेंगे. हालांकि, राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, 60 रुपये पोर्टल शुल्क भी चुकाना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2112 पदों को भरा जाना है.
फॉरेस्ट गार्ड - 1772 पद
फील्ड गार्ड - 140 पद
जेल प्रहरी - 200 पद
भर्ती परीक्षा का आयोजन
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन सभी पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई 2023 को दो शिफ्टों में किया जाएगा.
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसके बाद वन विभाग की ओर से चयनित कैंडिडेट्स को फिजिकल एबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
जेल प्रहरी भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस
जेल पुलिस भर्ती के लिए 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा आयोजित की जाएगी इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी.