JSSC Recruitment 2022: झारखंड में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. झारखंड सरकार के उद्योग विभाग में कीटपालक एवं समकक्ष और कुशल शिल्पी एवं समकक्ष के कुल 455 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने (Jharkhand Staff Selection Commission) भर्ती विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के तहत नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Jharkhand Matriculation Level Combined Competitive Examination, JMLCCE) 2022 से किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 11 सितंबर 2022 से होगी. वहीं, अभ्यर्थी 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदन  कर सकेंगे. 


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. 


आवेदन के लिए योग्यता
1.जारी अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. 
2.इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2021 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
3.राज्य के रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 


सेलेक्शन प्रोसेस
अभ्यर्थियों के चयन के लिए ओएमआर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
यह भर्ती परीक्षा एक चरण में होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे. 
हर सही उत्तर के लिए 3 नंबर मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटा जाएगा. 
क्वेश्चन्स हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होंगे. 
इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 2-2 घंटे के तीन पेपर होंगे. 
पेपर 1 हिंदी, पेपर 2 क्षेत्रीय भाषा और पेपर 3 जीएस, झारखंड जीके, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान का होगा. 


JSSC JMLCCE 2022 अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें