नई दिल्ली: शिक्षक (Teacher) की नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में मौका है. केंद्रीय विद्यालय, नोएडा (KVS, Noida) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. टीजीटी, पीजीटी, प्राथमिक शिक्षक और कोच सहित कई पदों पर वॉक- इन- इंटरव्यू (Walk-In-Interview) के आधार पर नियुक्तियां हो रही है. 


वॉक-इन- इंटरव्यू शेड्यूल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षण के क्षेत्र में करियर के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि कॉन्ट्रेक्ट पर आधारित इस भर्ती में चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. केवीएस नोएडा (KVS, Noida) की ओर से जारी नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 19 और 20 फरवरी को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू के शेड्यूल (Interview Shedule) इस प्रकार हैं. 


19 फरवरी 2021


पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, गणित, कंप्यूटर साइंस,
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, संस्कृत,
अन्य पद - कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्टाफ नर्स, काउंसलर


ये भी पढ़ें- Bihar Police Constable Admit Card 2021: इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड, देखें CSBC का एग्‍जाम पैटर्न और सिलेबस


20 फरवरी 2021


पोस्ट ग्रेजुएट टीचर - कॉमर्स, इकनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल और पॉलिटिकल साइंस.
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- सामाजिक विज्ञान
अन्य पद - प्राथिमक शिक्षक, आर्ट टीचर, डांस एवं म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेटर, योग टीचर, गेम्स स्पोर्ट्स कोच


यहां से डाउनलोड करें फॉर्म


नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू देने के इच्छुक अभ्यर्थी केवीएस नोएडा की वेबसाइट https://noida.kvs.ac.in से रिज्यूम फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. सभी पदों के लिए कंप्यूटर की नॉलेज अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें- JPSC CSE Prelims 2021: जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, झारखंड सरकार के विभागों में 252 रिक्तियां, ऐसे करें Apply


वॉक इन इंटरव्यू के लिए जारी निर्देश:


1. केवीएस नोएडा की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आने से पहले योग्यता मानदंडों की स्वयं जांच कर लेनी चाहिए.
2. उम्मीदवारों को अपने साथ केवीएस द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार रिज्यूम लेकर जाना होगा.
3. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने सभी प्रमाण- पत्रों की मूल प्रतियों को सत्यापन के लिए साथ लेना जा होगा.
4. बता दें कि उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए टीए/डीए देय नहीं होगा.


केंद्रीय विद्यालय नोएडा का पता:


केंद्रीय विद्यालय, ए-7, सेक्टर 24, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिन- 201301.


फोन नंबर - 0120-4327434,0120-4327435
ईमेल - kvnoida02@gmail.com


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


LIVE TV