Trending Photos
नई दिल्ली: झारखंड पीसीएस परीक्षा 2021 (JPSC CSE Prelims 2021) की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. झारखंड राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा के लिए लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा 5 मई 2021 को प्रस्तावित झारखंड सीएसई प्रिलिम्स 2021 (JPSC CSE Prelims 2021) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, jpsc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि झारखंड पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2021 तक चलेगी.
झारखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को जेपीएससी पोर्टल के संबंधित रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर रेजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर/अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. आवेदन के समय उम्मीदवार को 600 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है.
गौरतलब है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 की कुल 252 रिक्तियों के लिए संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 की अधिसूचना हाल ही में 8 फरवरी को जारी की थी. इनमें से सबसे अधिक 65 रिक्तियां नगर विकास एवं आवास विभाग में और इसके बाद कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में दूसरी सबसे अधिक 44 रिक्तियां घोषित की गई हैं. विभागों के अनुसार रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है.
ये भी पढ़ें- IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
उप-समाहर्ता (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग) – 44 पद
पुलिस उपाधिक्षक (गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग) – 40 पद
जिला समादेष्टा (गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग) – 16 पद
कारा अधीक्षक (गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग) – 02 पद
सहायक नगर आयुक्त / कार्यपालक पदाधिकारी / विशेष पदाधिकारी (नगर विकास एवं आवास विभाग) – 65 पद
झारखंड शिक्षा सेवा -2 (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) – 41 पद
अवर निबंधक (राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग) – 10 पद
सहायक निबंधक (कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग) सहकारिता प्रभाग- 6 पद
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा (महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग) – 2 पद
नियोजन पदाधिकारी /जिला नियोजन पदाधिकारी (श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग) – 9 पद
प्रोबेशन पदाधिकारी (गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग) – 17 पद
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV