LIC Jobs: एलआईसी में अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के 9394 पदों पर हो रही भर्ती, फौरन करें अप्लाई
LIC ADO Recruitment 2023:
LIC Apprentice Development Officer Recruitment 2022-23: आजकल ज्यादातर लोग लाइफ इंश्योरेंस कराते हैं, कोई भी पॉलिसी लेनी हो लोगों के मन में सबसे पहले एलआईसी का ही ख्याल आता है. हालांकि, आज जो खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं वह किसी पॉलिसी या योजना को लेकर नहीं हैं, बल्कि बेहतरीन जॉब अपॉर्चुनिटी (Job Apportunity) है. दरअसल, एलआईसी (LIC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.
इसके मुताबिक अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (Apprentice Development Officer) पदों पर बंपर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 10 फरवरी 2023 तक समय है.
एलआईसी ने निकाली बंपर भर्तियां
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के कुल 9394 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
प्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की हो या उनके पास भारतीय बीमा निगम संस्थान, मुंबई की फेलोशिप होनी चाहिए.
सिलेक्शन प्रोसेस
एलआईसी में निकली अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए तीन राउंड होंगे, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. इन तीनों राउंड के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
जानें एग्जाम डेट्स
अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2023 को किया जाएगा. जबकि, मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. ऐसे में कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं. बता दें कि प्री एग्जाम का एडमिट कार्ड 4 मार्च को रिलीज किया जाएगा.
एलआईसी भर्ती 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.