नई दिल्ली: जीवन बीमा निगम (LIC - Life Insurance Corporation) ने सहायक प्रबंधक (कानूनी) के 35 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.lichousing.com पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं. ये सारी पोस्ट दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सहायक प्रबंधक की पोस्ट के लिए न्यूनतम उम्र 23 साल और अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2019 है, आवेदन 2 दिसंबर 2019 से ही भरना शुरू हो गए थे. आपको बता दें कि LICHFL सहायक प्रबंधक की पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये है. साथ ही फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को 18% GST अतिरिक्त देना होगा. ये पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं.


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या डिग्री लॉ संस्था से 55% अंकों के साथ बैचलर डिग्री इन लॉ (LLB) होनी जरूरी है. आवेदनकर्ताओं का सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू पर आधारित होगा. सहायक प्रबंधक (कानूनी) के इन 35 पदों की सैलरी 32,815 से 61,670 के बीच होगी.


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें अप्लाई 


ये भी देखें:-