नई दिल्ली: भारतीय सेना ने B.Sc Nursing 2020 कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन (Military Nursing Service 2021) जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. गौरतलब है कि इंडियन आर्मी के सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं के कॉलेजों में यह कोर्स करवाया जाता है. विभाग ने 2021 में शुरू होने वाले चार वर्षीय बी.एससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन बुलवाए हैं.


क्या है पूरी प्रक्रिया 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कोर्स के लिए प्रत्येक कॉलेज में मेडिकल फिटनेस (Medical Fitness) और रिक्तियों के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा चयनित उम्मीदवार को सैन्य नर्सिंग सेवा में सर्विस करने के लिए एक बॉन्ड भी भरना होगा. प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को सैन्य नर्सिंग सेवा में स्थायी / लघु सेवा कमीशन प्रदान किया जाएगा.


आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट 


सैन्य नर्सिंग सेवा में कमीशन प्राप्त करने के लिए निर्धारित नियमों और शर्तों के पास करना अनिवार्य है. ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन और शुल्क का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- India Post GDS recruitment 2021: भारतीय डाक में GDS के पदों पर बंपर भर्तियां, यहां जानें योग्यता सहित पूरी डिटेल


VIDEO



महत्वपूर्ण तिथियां 


ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि - 17 फरवरी 2021 से शुरू
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 10 मार्च 2021
प्रवेश पत्र आने की तिथि- तीसरा सप्ताह मार्च 2021 
परीक्षा की तिथि - अप्रैल 2021
इंटरव्यू की तिथि - जून 2021


सीटों का विवरण


CON, AFMC Pune -40 सीट
CON, CH(EC) KolKata - 30 सीट
CON, INHS Asvini - 40 सीट
CON, AH (R&R) New Delhi - 30 सीट
CON, CH (CC) Lucknow -40 सीट
CON, CH (AF) Bangalore -40 सीट


पात्रता


पात्रता के तौर पर महिला अभ्यर्थी जो अविवाहित / तलाकशुदा / कानूनी रूप से अलग / विधवा हो. 
अभ्यर्थी के पास भारत की नागरिकता होना जरूरी है


ये भी पढ़ें- Army Bharti Rally 2021: सेना में नौकरी का शानदार मौका, इस दिन है भर्ती रैली, अभ्यर्थी तुरंत करें Apply


आयु सीमा 


01 अक्टूबर 1996 और 30 सितंबर 2004 के बीच जन्मे (दोनों दिन सम्मिलित)


शैक्षणिक योग्यता 


उम्मीदवार, 12वीं भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी में 50 अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए
इस बार 12वीं कक्षा में पढ़ रहे उम्मीदवार यानी ऐपियरिंग कैंडीडेट भी आवेदन कर सकते हैं


चिकित्सा फिटनेस


सशस्त्र बलों में आयोग के लिए लागू मानकों के अनुसार चिकित्सा फिटनेस का निर्धारण किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- RBI Recruitment 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका, 77208 तक सैलरी, तुरंत करें Apply


चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 
अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, और जनरल इंटेलिजेंस के प्रश्न पत्र के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. 
ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की मेरिट के आधार पर, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. 


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV