Army Bharti Rally 2021: सेना में नौकरी का शानदार मौका, इस दिन है भर्ती रैली, अभ्यर्थी तुरंत करें Apply
Advertisement
trendingNow1850581

Army Bharti Rally 2021: सेना में नौकरी का शानदार मौका, इस दिन है भर्ती रैली, अभ्यर्थी तुरंत करें Apply

Army Bharti Rally 2021 के तहत हरियाणा के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका लेकर आई है. सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिपाही D Pharma के पदों पर सीधी भर्ती (Direct recruitment) के लिए 18 मार्च से 25 मार्च तक 'रैली भर्ती' का आयोजन किया जाएगा. जानें पूरी डिटेल.

Army Bharti Rally 2021: सेना में नौकरी का शानदार मौका, इस दिन है भर्ती रैली, अभ्यर्थी तुरंत करें Apply

नई दिल्ली: अगर आप Indian army में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद शानदारा मौका है. Army Bharti Rally 2021 के तहत हरियाणा (Haryana) के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका लेकर आई है. सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिपाही D Pharma के पदों सीधी भर्ती (Direct Recruitment) के लिए 18 मार्च से 25 मार्च तक रैली भर्ती का आयोजन (Army Bharti Rally 2021) किया जाएगा. जानें पूरी डिटेल.

  1. Indian army में भर्ती होने का शानदारा मौका
  2. 18 मार्च से 25 मार्च तक रैली भर्ती का आयोजन
  3. Joinindianarmy.nic.in पर तुरंत करें Apply

कैसे करें रेजिस्ट्रेशन 

सेना की इस रैली भर्ती में शामिल होने के लिए हिसार (Hisar), जींद (Jind), फतेहाबाद (Fatehabad) और सिरसा (Sirsa) के अभ्यर्थी 01 फरवरी से 06 मार्च तक सेना की वेबसाइट (Army website) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रे्शन करा सकते हैं. इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक Candidates को 01 फरवरी से 02 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन कराने का मौका है.

ई-मेल के जरिए मिलेगा एडमिट कार्ड Admit card will be send through email

सेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन ( notification) के मुताबिक भर्ती ग्राउंड में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जो अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration) करा लेंगे. अभ्यर्थियों को रैली भर्ती (recruitment rally) की तारीख और स्थान के बारे में ई-मेल से जारी किए जाने वाले  प्रवेश पत्र (admit card) के जरिए सूचित किया जाएगा

सिपाही फार्मा के लिए आयुसीमा 

19-25 वर्ष, जन्म 1 अक्टूबर 1995 से 30 सितंबर 2001 के बीच हुआ हो.

ये भी पढ़ें- India Post GDS recruitment 2021: भारतीय डाक में GDS के पदों पर बंपर भर्तियां, यहां जानें योग्यता सहित पूरी डिटेल

शैक्षणिक योग्यता educational qualification

10+2 यानी इंटरमीडिएट पास और कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ बी फार्मा का डिप्लोमा. साथ ही राज्य या केंद्र की फार्मा काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है.

चयन प्रक्रिया Selection will be done this way

भर्ती रैली ग्राउंड में कैंडिडेट का फिजिकल फिटनेस टेस्ट जैसे दौड़ आदि होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मीजरमेंट (physical fitness) और फिर मेडिकल टेस्ट (medical test) में पास होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। संबंधित परीक्षाओं में सफल होने के लिए अगली परीक्षा का प्रवेश पत्र मौके पर ही एआरओ (ARO) द्वारा जारी किया जाएगा.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

LIVE TV

Trending news