MPPSC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ( Madhya Pradesh Public Service Commission ) ने एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट ( Anesthesia Specialist ) के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ( Candidates ) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 11 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक विंडो खुली रहेगी. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के 96 पदों को भरा जाएगा है.


आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा/सीपीएस डिप्लोमा/समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.


आवेदन करने की अंतिम तिथि
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 5 अक्टूबर 2022 तक का समय हैं. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


आयु सीमा
एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी,पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. जबकि,  अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के तौर पर 2000 रुपये का भुगतान करना होगा. 


आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
1.सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
2.यहां होमपेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें'के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3.इसके बाद अभ्यर्थी एनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
4.अब यहां रजिस्ट्रेशन करें और आगे बढ़ें.
5.यहां अभ्यर्थी अपनी पूरी डिटेल्स दर्ज करें, फीस भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट करें.
6.आगे के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.